सफल और असफल व्यक्ति में अंतर
जीवन मे कुछ विशेष करने और बड़ी सफलता प्राप्त करने वाले लोगो का प्रतिशत बहुत कम है।
क्योंकि बहुत कम लोग ही ऐसे हैं
जो जीवन मे एकाग्र हैं सही चीज़ों का चुनाव कर सकते हैं।
और
गलत चीजें भले ही बड़ा आकर्षण लिए हो उसे छोड़ कर आगे बढ़ सकते हैं।
यही कारण है कि फालतू की चीज़ें बड़ी जल्दी प्रसिद्ध हो जाती हैं और जो महत्वपूर्ण है सही है , आवश्यक है उसका प्रचार बड़ा धीरे धीरे होता है।
लेकिन अगर जीवन में
कुछ बेहतर करना है तो इस प्रवर्ति को बदलना होगा।
जनसमुदाय में योग, स्वास्थ्य और जीवन के मूल्यवान सिद्धांतो के प्रति जाग्रति के लिए हमने youtube channel
*YOGI VARUNANAND*
का निर्माण किया है
https://www.youtube.com/channel/UCxCpm9xOqNDtlGkwUWBQlPA
#YOGI VARUNANAND
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें